local news

Lsg Vs Mi Ipl Live Score: Lucknow Super Giants Vs Mumbai Indians Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

09:06 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: मुंबई को छठी सफलता

ट्रेंट बोल्ट ने अब्दुल समद को आउट कर लखनऊ सुपर जाएंट्स को छठा झटका दिया है। समद दो गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। बोल्ट का इस मैच का यह पहला विकेट है। 

09:02 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: लखनऊ को लगा पांचवां झटका

हार्दिक पांड्या ने एडेन मार्करम को आउट कर लखनऊ सुपर जाएंट्स को पांचवां झटका दिया है। मार्करम 38 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं। लखनऊ ने 18 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। 

08:55 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: मार्करम का अर्धशतक

लखनऊ सुपर जाएंट्स के सलामी बल्लेबाज एडम मार्करम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 34 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। मार्करम की शानदारी बल्लेबाजी से लखनऊ का स्कोर 165 रन के पार पहुंच गया है। 17 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर चार विकेट पर 168 रन हो गया है। 

08:50 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: बडोनी आउट हुए

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आयुष बडोनी के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। बडोनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अश्विनी कुमार की गेंद पर स्कूप खेलने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। बडोनी ने 19 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन बनाए। लखनऊ ने 16 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 159 रन बनाए हैं। 

08:35 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: लखनऊ का स्कोर 120 के पार

लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर 120 रन के पार पहुंच गया है। मार्श और मार्करम ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन मार्श के आउट होने के बाद लखऊ ने तीन विकेट गंवा दिए। 13 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 123 रन है। फिलहाल क्रीज पर मार्करम और आयुष बडोनी मौजूद हैं। 

08:22 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: पंत फिर हुए फ्लॉप

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिल फ्लॉप रहे और मुंबई के खिलाफ दो रन बनाकर आउट हुए। पंत को हार्दिक पांड्या ने आउट कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। हार्दिक का इस मैच का यह दूसरा विकेट है। लखनऊ ने हालांकि 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 

08:13 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: निकोलस पूरन आउट हुए

हार्दिक पांड्या की गेंद पर निकोलस पूरन आउट हो गए जिससे लखनऊ ने 91 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन मार्श के आउट होने के बाद मुंबई ने निकोलस को भी पवेलियन भेजा। निकोलस छह गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। नौ ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ ने दो विकेट पर 92 रन बनाए हैं। 

08:04 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: लखनऊ को पहला झटका

स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर मिचेल मार्श को आउट किया और लखनऊ को पहला झटका दिया। मार्श शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक जड़ चुके थे। पावरप्ले के बाद कप्तान हार्दिक ने विग्नेश को गेंद थमाई और वह टीम को सफलता दिलाने में सफल रहे। मिचेल मार्श 31 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। 

07:55 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: मार्श का अर्धशतक

लखनऊ सुपर जाएंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। मार्श इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की है। मार्श की इस आतिषी बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ का स्कोर पावरप्ले में ही 50 के पार पहुंच गया है। लखनऊ ने छह ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसमें से 60 रन अकेले मार्श ने बनाए हैं, जबकि मार्करम का योगदान सात रन का है। 

07:44 PM, 04-Apr-2025

LSG vs MI Live: लखनऊ की तेज शुरुआत

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखऊ सुपर जाएंट्स ने तेज शुरुआत की है और तीन ओवर बाद उसका स्कोर 30 रन के पार पहुंच गया है। लखनऊ के लिए मिचेल मार्श आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे लखनऊ का स्कोर तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 32 रन हो गया है। 

#Lsg #Ipl #Live #Score #Lucknow #Super #Giants #Mumbai #Indians #Match #Scorecard #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblocker Detected

Please Turn off Ad blocker