
08:57 AM, 04-Apr-2025
Manoj Kumar News: अशोक पंडित ने दी निधन की जानकारी
#WATCH मुंबई: भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, “सुबह 3:30 बजे उनका देहांत हो गया है। हम सब बहुत दुख में हैं… आज फिल्म जगत को बहुत नुकसान हुआ है। आज उनकी फिल्में नए लोगों के लिए प्रेरणा हैं… उनका अंतिम संस्कार कल 12 बजे… pic.twitter.com/3P7W12XnXS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
08:51 AM, 04-Apr-2025
Manoj Kumar Death: दिग्गज अभिनेता-निर्माता मनोज कुमार का निधन, कल जुहू में होगा ‘भारत कुमार’ का अंतिम संस्कार
Manoj Kumar Death Live Update: ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मनोज कुमार को अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था। इन्हीं देश प्रेम वाली फिल्मों के चलते उन्हें ‘भारत कुमार’ नाम दिया गया था।
#Manoj #Kumar #Passed #Live #Update #Bharat #Kumar #Death #Cremation #Held #Tomorrow #Juhu #Amar #Ujala #Hindi #News #Live