local news

Mi Vs Gt Ipl Live Score: Mumbai Indians Vs Gujarat Titans Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

12:45 AM, 07-May-2025

गुजरात की तीन विकेट से जीत

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को डीएलएस के आधार पर तीन विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में गुजरात को 19 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने हासिल कर लिया। इससे पहले मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। उनके लिए विल जैक्स ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली।

सत्र की आठवीं जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में 16 अंक और 0.793 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ दिया। वहीं, मुंबई 12 में सात मैचों में जीत और पांच हार के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गई। इसी के साथ मुंबई का विजयी रथ रुक गया। 

12:31 AM, 07-May-2025

MI vs GT Live Score: मैच दोबारा शुरू हुआ

मैच दोबारा शुरू हो चुका है। गुजरात को छह गेंदों में 15 रनों की जरूरत है।

12:21 AM, 07-May-2025

MI vs GT Live Score: ओवर और लक्ष्य में कटौती

अगर 12:30 बजे मुकाबला शुरू होता है तो गुजरात को एक ओवर और खेलने का मौका मिलेगा। उनका लक्ष्य 147 रन होगा।

11:50 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: बारिश के कारण रुका मुकाबला

एक बार फिर बारिश बाधा बन गई है। गुजरात टाइटंस चार रन से डीएलएस के आधार पर पीछे है। उनका स्कोर 132/6 है। फिलहाल क्रीज पर राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएत्जी क्रीज पर मौजूद हैं।

11:44 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: राशिद खान दो रन बनाकर आउट

अश्विनी कुमार ने राशिद खान को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ दो रन बना सके। अब क्रीज पर गेराल्ड कोएत्जी आए हैं।

11:39 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: गुजरात को 123 पर पांचवां झटका

जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अफनी घातक गेंदबाजी का मुजायरा पेश करते हुए शाहरुख खान को बोल्ड कर दिया। वह सिर्फ छह रन बना सके। अब क्रीज पर राशिद खान आए हैं।

11:29 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: गुजरात को 115 पर लगा चौथा झटका

शेरफेन रदरफोर्ड 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अब राहुल तेवतिया क्रीज पर आए हैं।

11:24 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: गुजरात को 113 पर लगा तीसरा झटका

जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। वह 46 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर शाहरुख खान आए हैं। 

11:20 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: मैच दोबारा शुरू हुआ

गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला दोबारा शुरू हो चुका है। शुभमन गिल और शेरफेन रदरफोर्ड क्रीज पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं।

11:17 PM, 06-May-2025

MI vs GT Live Score: 11:20 से शुरू होगा मैच

बारिश बंद हो चुकी है। 11:20 से मैच दोबारा शुरू होगा।

#Ipl #Live #Score #Mumbai #Indians #Gujarat #Titans #Today #Ipl #Match #Scorecard #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblocker Detected

Please Turn off Ad blocker