जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एक और नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दहशतगर्द गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि गोली लगते ही सफेद शर्ट वाला एक शख्स जमीन पर गिरता दिखाई दे रहा है। शख्स के गिरते ही हर तरफ चीख पुकार मच जाती है, वहां लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। 22 अप्रैल का यह वीडियो है।
Trending Videos
2 of 8
पहलगाम आतंकी हमले का एक और वीडियो सामने आया है
– फोटो : वीडियो ग्रैब
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आतंकी ने पहले एक टूरिस्ट को गोली मारी। उसके बाद ही बायसराना में मैदान में गोलियों की आवाज गूंजने लगती हैं। बता दें कि जंगल की तरफ से आतंकी आते हैं और उसके बाद गोली बरसाना शुरू कर देते हैं। गोलीबारी होते ही मैदान में लोग इधर-उधर दौड़ने लगते हैं। जान बचाने के लिए लोग छिपने लगते हैं।
3 of 8
घाटी के कीचड़ में सने जूते और टोपियां
– फोटो : अमर उजल
इससे पहले भी, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो वायरल हुए थे। घटनास्थल बायसराना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं, पहले वायरल हुई वीडियो और तस्वीरों में दर्द की कहानी है। बुधवार को सामने आईं कुछ तस्वीरों में घटनास्थल के आसपास बिखरी हुई टोपियां और कीचड़ में फंसे जूते दिखाई दे रहे थे।
4 of 8
घाटी के कीचड़ में सने जूते और टोपियां
– फोटो : अमर उजाला
ये निशान उस जगह से करीब 200 मीटर दूर मिले हैं, जहां मंगलवार को घायलों और शवों को रखा गया था। जूते-चप्पलों का कीचड़ में धंसना और पथरीले रास्तों पर पड़ी टोपियां इस ओर इशारा करती हैं कि गोलियों की आवाज सुनते ही पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे होंगे।
5 of 8
हमले को अंजाम देने वाले आतंकी
– फोटो : अमर उजाला
पांच से सात थे दहशतगर्द
जानकारी के अनुसार, पहलगाम के बायसरन में हुए हमले में पांच से सात आतंकवादियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन आतंकियों ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण हासिल किया। इन्हें दो स्थानीय आतंकवादियों से भी मदद मिली।