local news

Rcb Vs Pbks Ipl Live Score: Royal Challengers Bangalore Vs Punjab Kings Today Match Scorecard Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

09:51 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: आरसीबी को लगा पहला झटका

अर्शदीप सिंह ने फिल सॉल्ट को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया। सॉल्ट चार गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी और पंजाब के बीच बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ। यह मैच 14-14 ओवर का हो रहा है। 

09:40 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

आरसीबीः फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल। 

इम्पैक्ट प्लेयरः देवदत्त पडिक्कल, रासिख डार सलाम, मनोज भांगडगे, जैकब बैथेल, स्वप्निल सिंह। 

पंजाब किंग्सः प्रियांश आर्या, नेहाल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। 

इम्पैक्ट प्लेयरः प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे।

09:33 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: पंजाब ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ बारिश से बाधित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव किया है। मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई है। स्टोइनिस ग्लेन मैक्सवेल की जगह वापस आए हैं, जबकि हरप्रीत बरार को भी खेलने का मौका मिला है। आरसीबी ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। 

09:26 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: थोड़ी देर में होगा टॉस

बंगलुरू में बारिश रुक गई है और 9.30 बजे टॉस कराया जाएगा। 9.45 बजे खेल शुरू होगा। हालांकि, आरसीबी और पंजाब के बीच यह मुकाबला 14-14 ओवर का कराया जाएगा। 

09:02 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: बंगलुरू में बारिश रुकी

बंगलुरू में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स भी हटाए जा चुके हैं। हालांकि, मुख्य पिच अभी भी कवर से ढकी हुई है। आशा जताई जा रहा है कि मैच शुरू होगा, लेकिन अब ये 20-20 ओवरों का मुकाबला नहीं हो सकेगा। 

08:34 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: ओवर में कटौती

बारिश के कारण आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो सका है। यहां तक कि मैच में टॉस भी नहीं हुआ है। बंगलुरू में बारिश हल्की पड़ गई है, लेकिन अब तक कवर्स नहीं हटाए गए हैं। 8.30 बजे कटऑफ टाइम था जो अब पूरा हो चुका है। इसका मतलब है कि मैच शुरू होने की स्थिति में अब यह मुकाबला 20-20 ओवर का नहीं हो सकेगा। 

08:16 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में मौजूद

बारिश के कारण आरसीबी और पंजाब के बीच मैच में अब तक टॉस नहीं हो सका है। इस कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हैं। फिलहाल बारिश हल्की हो रही है, लेकिन मैदान कवर्स से ढके हुए हैं। 

07:35 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: बंगलुरू में बारिश जारी

बंगलुरू में बारिश जारी है जिस कारण अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। बारिश हालांकि हल्की हो रही है, लेकिन मैदान कवर्स से ढका हुआ है। 

07:00 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: टॉस में देरी

बंगलुरू में बारिश हो रही है जिस कारण आरसीबी और पंजाब के बीच मैच के टॉस में देरी हो रही है। मैदान पर कवर्स ढके हुए हैं। 

06:21 PM, 18-Apr-2025

RCB vs PBKS Live: आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण में ये अनुभवी

आरसीबी के पास क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा के रूप में अच्छे स्पिनर हैं और टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पंजाब टीम के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं, हालांकि वे आरसीबी के जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जितने अनुभवी नहीं हैं।

#Rcb #Pbks #Ipl #Live #Score #Royal #Challengers #Bangalore #Punjab #Kings #Today #Match #Scorecard #Updates #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblocker Detected

Please Turn off Ad blocker