
08:43 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में जड़ा पचासा
हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में पचासा जड़ा है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस सत्र की यह उनकी पहली फिफ्टी है।
08:35 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: हेनरिक क्लासेन-अभिनव मनोहर के बीच 40+ रन की साझेदारी
हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर के बीच 40 रन की साझेदारी हो चुकी है। अब हैदराबाद को इन दोनों बल्लेबाजों का सहारा है। 13 ओवर के बाद स्कोर 77/5 है।
08:13 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: हैदराबाद की आधी टीम लौटी पवेलियन
हैदराबाद को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या ने दिया। उन्होंने रेयान रिकेल्टन के हाथों अनिकेत वर्मा को कैच कराया। वह सिर्फ 12 रन बना सके।
08:04 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ
पावरप्ले में हैदराबाद ने चार विकेट गंवा दिए। मुंबई के गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं। शुरुआती छह ओवर के बाद स्कोर 24/4 है। यह आईपीएल 2025 का उनका पावरप्ले में बनाया गया सबसे खराब स्कोर है। 2013 के बाद हैदराबाद ने पहली बार शुरुआती चार विकेट 20 से कम रनों के भीतर खो दिए। इससे पहले टीम ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 के स्कोर पर चार विकेट गंवाए थे। 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 के स्कोर पर चार विकेट गंवाए थे।
07:55 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: हैदराबाद को चौथा झटका
हैदराबाद को चौथा झटका दीपक चाहर ने दिया। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को सैंटनर के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ दो रन बना सके। अब क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा मौजूद हैं।
07:50 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: 13 पर हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
13 रन के स्कोर पर हैदराबाद ने तीसरा विकेट खो दिया है। अभिषेक शर्मा सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने विग्नेश पुथुर के हाथों कैच कराया।
07:44 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: हैदराबाद को दूसरा झटका
हैदराबाद को दूसरा झटका दीपक चाहर ने दिया। उन्होंने ईशान किशन को रेयान रिकेल्टन के हाथों कैच आउट कराया। अब बल्लेबाजी के लिए नीतीश रेड्डी भी आए हैं।
07:39 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: हैदराबाद को पहला झटका
हैदराबाद को पहला झटका ट्रेंट बोल्ट ने दिया। उन्होंने ट्रेविस हेड को नमन धीर के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके। अब बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन आए हैं। उनका साथ देने के लिए अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
07:31 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: हैदराबाद की पारी शुरू
हैदराबाद की पारी शुरू हो चुकी है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। मुंबई दबाव बनाने की कोशिश करेगी।
07:26 PM, 23-Apr-2025
SRH vs MI Live Score: दो मिनट का मौन
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा।
#Srh #Ipl #Live #Score #Sunrisers #Hyderabad #Mumbai #Indians #Today #Ipl #Match #Scorecard #Updates #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live