local news

Delhi Weather The Sky Will Remain Cloudy And Strong Winds Will Blow – Amar Ujala Hindi News Live

राजधानी में सोमवार सुबह आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 10-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 व 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, अगले दो दिन भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Trending Videos

रविवार को आसमान साफ रहा। धूप निकली, लेकिन आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। ऐसे में सूरज और बादल के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा। इस दौरान सूरज की तपिश ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया। सुबह से ही सूरज अपने तेवर दिखाने लगा था। जैसे-जैसे सूरज आसमान में चढ़ता रहा, लोग पसीने से तरबतर दिखाई दिए। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 39.8 डिग्री दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।

आया नगर रहा सबसे गर्म

आया नगर में सबसे अधिक तापमान रहा। यहां अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम व रिज में 39.8 और लोधी रोड में 38.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। साथ ही, न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 26.0 डिग्री दर्ज किया गया। पालम में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्र के मुताबिक सबसे कम रहा। यहां न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आया नगर में 25.6, लोधी रोड में 25.4 और रिज में 25.3 डिग्री दर्ज हुआ।

तेज हवा के चलने से प्रदूषण से मिली राहत

राजधानी में तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण में सुधार आया है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 140 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी है। इसमें शनिवार की तुलना में 15 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार तक हवा इसी श्रेणी में बरकरार रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में दिल्ली के बाद नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 110 दर्ज किया गया, जो हवा की मध्यम श्रेणी है। वहीं, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई सबसे कम दर्ज हुआ। यहां एक्यूआई 107 रहा। वहीं, गाजियाबाद में 108 एक्यूआई दर्ज किया गया। 

#Delhi #Weather #Sky #Remain #Cloudy #Strong #Winds #Blow #Amar #Ujala #Hindi #News #Live

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblocker Detected

Please Turn off Ad blocker