local news

Srh Vs Lsg Live Cricket Score Sunrisers Hyderabad Vs Lucknow Super Giants Ipl 2025 7th Match Updates – Amar Ujala Hindi News Live

10:31 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: मिचेल मार्श आउट हुए

निकोलस पूरन के बाद मिचेल मार्श भी आउट हो गए हैं। वह 31 गेंदों में 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब कप्तान पंत का साथ देने आयुष बदोनी आए हैं।

10:26 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: 70 रन बनाकर आउट हुए पूरन

लखनऊ को दूसरा झटका हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने दिया। उन्होंने निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 26 गेंदों में 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए मिचेल मार्श क्रीज पर मौजूद हैं।

10:04 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: निकोलस पूरन ने जड़ा पचासा

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वह मिचेल मार्श के साथ 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। सात ओवर के बाद स्कोर 96/1 है।

09:38 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: लखनऊ का पहला विकेट गिरा

लखनऊ को पहला झटका मोहम्मद शमी ने दिया। उन्होंने एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ एक रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए मिचेल मार्श क्रीज पर मौजूद हैं।

09:35 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: लखनऊ की पारी शुरू

लखनऊ की पारी शुरू हो चुकी है। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं।

09:18 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद ने तैयार किया 191 रन का लक्ष्य

शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 190 रन के स्कोर पर रोक दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 191 रन का लक्ष्य तैयार किया है। उनके लिए ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए शार्दुल के अलावा आवेश, दिग्वेश, बिश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।

मुकाबले की शुरुआत से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अपने घर में मुकाबला खेल रही हैदराबाद 300 से ज्यादा का स्कोर तैयार कर सकती है। हालांकि, लखनऊ के घातक गेंदबाजों ने उन्हें 200 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिषेक शर्मा सिर्फ छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पिछले मैच में शतक जड़ने वाले ईशान किशन आज खाता भी नहीं खोल पाए। शार्दुल ठाकुर ने दोनों बल्लेबाजों को पारी के तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर आउट किया। 

इसके बाद ट्रेविस हेड को नितीश कुमार रेड्डी का साथ मिला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी हुई। हेड 28 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें प्रिंस यादव ने बोल्ड किया। दो बार मिले जीवनदान का सलामी बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके। 

लखनऊ के खिलाफ नितीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 26, अनिकेत वर्मा ने 36, पैट कमिंस ने 18, अभिनव मनोहर ने दो और मोहम्म शमी ने एक रन बनाया। वहीं, हर्षल पटेल और सिमरजीत सिंह 12 और तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

08:50 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद को पांचवां झटका लगा

हैदराबाद को पांचवां झटका नितीश कुमार रेड्डी के रूप में लगा। वह 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। रवि बिश्नोई ने उन्हें बोल्ड किया। अब बल्लेबाजी के लिए अभिनव मनोहर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए अनिकेत वर्मा मौजूद हैं।

08:37 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा

हैदराबाद को चौथा झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में लगा। वह दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए अनिकेत वर्मा उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं।

08:13 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

हैदराबाद को तीसरा झटका प्रिंस यादव ने दिया। उन्होंने सेट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बोल्ड किया। वह 28 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए नितीश रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं।

08:03 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ, स्कोर 62/2

15 के स्कोर पर दो विकेट खो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को अब ट्रेविस हेड और नितीश रेड्डी का साथ मिला है। दोनों के बीच 23 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है। शुरुआती छह ओवर के बाद स्कोर 62/2 है।

#Srh #Lsg #Live #Cricket #Score #Sunrisers #Hyderabad #Lucknow #Super #Giants #Ipl #7th #Match #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblocker Detected

Please Turn off Ad blocker